WHAT’S HOT NOW

ads header

Business

Search This Blog

Zoseme.com. Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Life & style

Games

Sports

» »Unlabelled » Ramzan Ke Roza Rakhne Ki Dua In All Language

आज़ के इस पैग़ाम में आप बहुत ही बरकत व रहमत भरी दुआ यानी कि रोजा रखने की दुआ हिंदी में जानेंगे हमने यहां पर रोजा रखने की दुआ बहुत ही आसान लफ्ज़ों में पेश किया है जिसे आप आसानी से पढ़ सकेंगे।

Roza Rakhne Ki Dua

आप इस पैग़ाम को पढ़ने के बाद यकीनन रोजा रखने की दुआ बहुत ही आसानी से समझ कर अपने जहन में उतार लेंगे जिसे आप सेहरी के वक्त रोजा रखने की दुआ पढ़ कर अपने रब की रज़ा के लिए रोजा रखेंगे।

Roza Rakhne Ki Dua Hindi Me

"अल्लाहुम्मा नवैतु अन असौमा गदन लिल्लाहि तआला मिन फर्जी रमज़ान"

फैजाने रमज़ान स. 964

नोट:- इस दुआ को रात में सोते वक्त या सेहरी से पहले पढ़ा जाता है।

Roza Rakhne Ki Dua Arbi Me

اَللّٰهُمَ نَوَيْتُ اَنْ اَصُوْمَ غَدًالِلّٰهِ تَعَالٰى مِنْ فَرْضِ رَمَضَاَنَ

Roza Rakhne Ki Dua Roman English

Allahumma Nawaitoo An Asauma Gaadan Lillahi T’Aala Min Farzi Ramzan.

Roza Rakhne Ki Dua Ka Tarjuma

मैंने नियत की, कि अल्लाह के लिए कल इस रमज़ान का फर्ज़ रोज़ा रखूंगा।

सेहरी की दुआ हिंदी में

नवैतु अन असौमा हा ज़ा यौमा लिल्लाहि तआला मिन फर्जी रमज़ान

फैजाने रमज़ान स. 964

नोट:- इस दुआ को सेहरी के वक्त पढ़ा जाता है।

सेहरी की दुआ अरबी में

نَوَيْتُ اَنْ اَصُوْمَ هٰزَا الْيَوْمَ لِلّٰهِ تَعَالٰى مِنْ فَرْضِ رَمَضَاَنَ

सेहरी की दुआ इंग्लिश में

Nawaitoo An Asauma Ha Zaa Yauma Lillahi T’Aala Min Farzi Ramzan

सेहरी की दुआ का तर्जुमा

मैंने नियत की, कि अल्लाह के लिए आज इस रमज़ान का फर्ज़ रोज़ा रखूंगा।

रोजा रखने से जुड़ी कुछ खास हदीस

हज़रत अब्दुल्लाह बिन अब्बास रजियल्लाहु तआला अन्हुं बयान करते हैं कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया सेहरी खा कर दिन के रोजे के लिए ताकत हासिल करो और दिन को कैलुला करके रात की इबादत के लिए मदद हासिल करो - इब्ने माजह स.123, 1693


हज़रत अबू सईद खुदरी रजियल्लाहु अन्हुं बयान करते हैं कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया सेहरी में बरकत ही बरकत है इस लिए इसे मत छोड़ो अगर्चे एक घुंट पानी ही पी लो - मुस्नद अहमद बिन हम्बल जि 3 स 12


हज़रत अब्दुल्लाह बिन उमर रजियल्लाहु अन्हुमा बयान करते हैं कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि अल्लाह तआला और उसके फ़रिश्ते सेहरी करने वालों पर दुरूद भेजते हैं।


हज़रत अम्र बिन आस रजियल्लाहु अन्हुं बयान करते हैं कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि हमारे और यहूदो नसारा के रोज़ो में फ़र्क सेहरी खाना है - मुस्लिम हदिस नं.1096


«
Next
This is the most recent post.
»
Previous
Older Post

No comments:

Leave a Reply

Note: Only a member of this blog may post a comment.