Gunahon Se Bachane Wali Baatein
धोखा : रिया (दिखाया) में मुब्तला करने की कोशिश करता है, अगर इस वक्त भी बन्दा अल्लाह त'आला की इमदाद व हिफाजत से बच जाए और येह कह कर वस्वसए रिया को रदद् कर दे कि "मैं किसी और की नुमाइश के लिये इबादत क्यूं करूं ? क्या सिर्फ खुदा तआला का देखना मेरे वासिते काफी नहीं है?
https://sites.google.com/view/surah-yaseen-read-online/
तो फिर पांचवा धोखा : उज्व (खुदपसन्दी) में मुब्तला करने की कोशिश करता है, और बन्दे को अज रूए वस्वसा कहता है कि "तू कितना इज़्जत वाला और शब बेदार(रात को जाग कर इबादत करने वाला ) है और तू कितनी फजीलत का मालिक है , इल्म और अमल वाला" अगर हक तआला के फज्लो करम से बन्दा अब भी महफूज रहे और खुदपसन्दी में मुब्तला न हो बल्कि इब्लीस के इस वस्वसे को इस तरह रद्द कर दे कि "इस में मेरी क्या बुजुर्गी है येह तो सब अल्लाह तआला का एहसान है जिस ने मुझ गुनहगार को येह तौफीक दी और यह भी उस का करम है कि मेरे हकीर व नाकिस आ' माल को शरफे कबूलिय्यत से नवाजा।
Read Also:- Surah Al Qadr In Hindi
No comments: