Gunahon Se Bachane Wali Baatein
अगर बन्दा इस से भी बच जाए और इब्लीस की बात को इस तरह ठुकरा दे कि मेरी मौत मेरे कब्जे में नहीं है और दूसरे येह कि अगर आज का काम कल पर छोड़ा तो कल का काम भी तो है वोह किस दिन करूंगा ? क्यूंकि कल का काम अलाहिदा है।
जब इब्लीस यहां भी ना उम्मीद होता है तो तीसरी धोखा : इब्लीस कहता है कि जल्दी जल्दी करो ताकि फुलां फुलांइबादत ज़्यादा करने के लिये फारिग हो सको।
इस वसवसे का रद्द करते हुए बन्दा को जवाब देना चाहिए कि कलील(कम) नेकी इत्मिनान व सुकन (इखलास) के साथ उस नेकी से बेहतर है जो मिकदार में ज़्यादा मगर नाकिस हो।
No comments: