WHAT’S HOT NOW

ads header

Business

Search This Blog

Zoseme.com. Theme images by kelvinjay. Powered by Blogger.

Life & style

Games

Sports

Ghabrahat Ki Dua । घबराहट की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में

आज़ के इस खुबसूरत आर्टिकल में आप एक छोटी और बहुत ही उम्दा दुआ यानी कि Ghabrahat Ki Dua जानेंगे जो एक बहुत ही ख़ास और पॉवरफुल दुआ है।

अगर आप घबराहट और एंजाइटी के कारण मानसिक रूप से तनाव तथा परेशानी में घिर जाते हैं तो ऐसे में आपको यकीन के साथ इस दुआ को जरूर पढ़ना चाहिए।

इससे कब्ल आप यहां पर इस दुआ को ध्यान से पढ़ कर समझ लें ताकि घबराहट होने पर सही से पढ़ सकें और खुद को मानसिक तनाव और परेशानी से बचा सकें।

Ghabrahat Ki Dua

हमने यहां पर आपकी आसानी से समझने के लिए घबराहट की दुआ हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में बताया है।

जिसे आप अपने पसंदीदा भाषा में इस दुआ को सही सही पढ़ कर समझ सकें और फिर कहीं पर भी दोबारा से देखना ना पड़े हो सके तो जेहन में याद भी रख लें।

Ghabrahat Ki Dua In Hindi

अल्लजिना आमनु व ततमईन नुकुलूबुहूम बि जिक्रिल्लाह अला बि जिक्रिल् लाही ततमईन नुल कुलूब

Ghabrahat Ki Dua In Arabic

الَّذِينَ آمَنُوا وَتَطْمَئِنُّ قُلُوبُهُم بِذِكْرِ اللَّهِ ۗ أَلَا بِذِكْرِ اللَّهِ تَطْمَئِنُّ الْقُلُوبُ

Quran 13:28

Ghabrahat Ki Dua In English

Allazina Aamnoo Wa Tatamaein Nukuluboohum Bi Zikrillah Alaa Bi Zikrillahi Tatamaein Nul Quloob.

Ghabrahat Ki Dua Ka Tarjuma

जो लोग ईमान लाए और जिनके दिल अल्लाह की याद से राहत पाते हैं बेशक अल्लाह के जिक्र से दिलों को इत्मीनान मिलता है।

घबराहट होने पर ये जरूर करें।

  • सबसे पहले ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं
  • आहिस्ता आहिस्ता सांस लेने की कोशिश करें
  • कुरान पाक पढ़ें अच्छी बातों पर गौर करें
  • घबराहट होने पर खड़े हो जाएं या टहले
  • घबराहट होने लगे तो खुद को अकेला ना रखें

इसके अलावा भी कई कारगर तरीके हैं जो आपको घबराहट से निजात दिला सकती है लेकिन ये बेसिक चीजें हैं जो आपको जरूर करना चाहिए।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी आसानी से घबराहट की दुआ पढ़ कर समझ गए होंगे और घबराहट होने पर इस दुआ को पढ़ कर घबराहट से निजात पा सकेंगे इंशाल्लाह।

हमने यहां पर इस दुआ को तीनों मशहूर जबान के बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में लिखा था जिसे आप आसानी से समझ कर अमल में ला कर सुकून पा सकें।

Kisi Musibat Zada Ko Dekhne Ki Dua । किसी मुसीबत जदा को देखने की दुआ

आज यहां पर आप एक बहुत ही ख़ास अफजल बरकत व रहमत भरी दुआ यानी कि Kisi Musibat Zada Ko Dekhne Ki Dua बहुत साफ़ और आसान लफ्ज़ों में जानेंगे।

Kisi Musibat Zada Ko Dekhne Ki Dua

इस दुआ को आप किसी भी मुसीबत जदा शख्स को देखने के बाद सही और साफ़ नियत से पढ़ेंगे इस बात को जरुर ख्याल रखिएगा।

इसके बहुत सारे अच्छे और स्ट्रॉन्ग रीज़न हैं जो आप नीचे जानेंगे इसीलिए आप यहां पर दुआ के साथ साथ पूरा पैग़ाम को ध्यान से पढ़ें।

Kisi Musibat Zada Ko Dekhne Ki Dua

हमने यहां पर किसी भी मुसीबत में पड़े शख्स को देखने पर पढ़ने की दुआ को हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश में भी बताया है।

जिसे आप अपने मुताबिक़ सही और आसान शब्दों में इस दुआ को सही सही आसानी से पढ़ और समझ सकें ताकि फिर कहीं देखना ना पड़े।

Kisi Musibat Zada Ko Dekhne Ki Dua In Hindi

अल्हम्दु लिल्लाहिल्लज़ी आफ़ानी मिम्मब्तला-क बिही व फ़ज़्ज़-ल-नी अला क-सी रिम मिम्मन ख़-ल-क़ तफ़्ज़ीला

Kisi Musibat Zada Ko Dekhne Ki Dua In Arabic

اَلْحَمْدُ لِلّٰہِ الَّذِي عَافَانِي مِمَّا ابْتَلَاكَ بِهٖ وَفَضَّلَنِي عَلٰی كَثِيرِ مِمَّنْ خَلَقَ تَفْضِيلَاً

Kisi Musibat Zada Ko Dekhne Ki Dua In English

Alhamdu Lillahillazi Aafani Mimmabtla-Ka Beehi Wa Fazzalani Ala Qasi Reem Meemman Kha-la-ka Tafzila

Kisi Musibat Zada Ko Dekhne Ki Dua Ka Tarjuma

अल्लाह अजवाजल का शुक्र है जिसने मुझे इस मुसीबत से आफियत दी जिस में तुझे मुब्तला किया और मुझे अपनी बहुत से मखलूक पर फजीलत दी

किसी मुसीबत जदा को देखने की दुआ पढ़ने की फजीलत

यह तो आप भी जानते ही होंगे कि दुआ का मतलब बुलाना पुकारना या मांगना भी होता है हमारी इस खुबसूरत मज़हब की अज़ीम शान है।

हमारे पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के अनुसार एक हदीस के मुताबिक दुआ इबादत का सार है।

हम में से कोई जब सच्चे दिल से अल्लाह से दुआ करता है तो इससे उसका विश्वास और ईमान भी मजबूत होता है।

इसी तरह जब आप किसी परेशान मुसीबत जदा को देखकर इस दुआ को पढ़ेंगे तो अल्लाह उसके साथ साथ आप पर भी रहम फरमाएगा।

हमारे मज़हब में दुआ और नमाज़ बहुत ही पॉवरफुल और इफेक्टिव होता है यह किसी भी जगह या समय पर अल्लाह के साथ होने का एहसास कराता है।

हम सभी लोग दिन और रात अपने अल्लाह को पुकारते हैं और इसका जिक्र कुरान ए पाक में भी है कि हर चीज़ के लिए अल्लाह को पुकारो।

क्योंकि हमारी अनिश्चितताओं, उम्मीदों, सपनों और हर तरीके का ख्वाहिश और डर का समाधान सिर्फ और सिर्फ अल्लाह के पास है।

इसे न कि सिर्फ हमारी संबंध मजबूत होती है बल्कि उम्मीद और विश्वास का भी बढ़ावा होता है इससे हमें आशा मिलती है।

हम सभी को हर अच्छी अमल के साथ साथ दुआएं भी याद होनी चाहिए अगर आपको यह दुआ मुसीबत जदा को देखकर पढ़ने की दुआ याद होगी तो।

यह न केवल उनको मुसीबत से आफियत मिलेगी इसके साथ साथ आपको भी इसका फ़ायदा हासिल होगा और आप अपने को भी खुश पाएंगे।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी आसानी से मुसीबत जदा को देख कर पढ़ने की दुआ को सही से पढ़ और समझ कर पढ़ना सीख गए होंगे और अब आसानी से किसी को मुसीबत में देखने पर जरूर पढ़ेंगे।

हमने यहां पर दुआ के साथ साथ और भी कई सारी अच्छी बातें बताई थी जिसे आप आसानी से पढ़ और समझ सकें अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या डाउट हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि के ज़रिए जरूर पूछें।